नगर निगम की लापरवाही

सादा आप देख सकते की दानाका जो पिछल दिना कानपुर शहर म रास्ट्रपति तथा प्रधान मत्रा न शहर का दौरा किया जिसकी वजह से प्रशासन काफी सक्रिय रहा लेकिन दौरे के बाद प्रशासन ने पुरानी चाल पकड़ ली है ग्वालटोली वाड फिर आवारा जानवरा स भरा है चारो तरफ गदगा अम्बार लगा है थाने से लेकर लिंक बाजार की रोड तक कहीं कोई सफाई नहीं हो रही है और पार्षद तो शायद क्षेत्र में रहती ही नहीं है यह मैं नहीं क्षेत्र की जनता कहती है क्योंकि उनको क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है उनका यह कहना है कि मैं तो मोदी लहर में पार्षद हुई हूं क्षेत्र की जनता से मेरा क्या लेना देना क्षेत्र बुरी तरह गंदगी से परेशान है जगह-जगह कूड़े के ढेर नालियां टूटी हुई सड़क टूटी हुई जिसेआप देख सकते हैं यह हाल वहां का है जहां का बगल का वार्ड मेयर का है तो बाकी शहर के बारे में आप आराम से सोच सकते हैं कि नगर निगम और नगर निगम के पार्षद की कार्यप्रणाली किस स्तर की होगी आवारा जनवरों की वजह से कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं कुत्ते सूअर आज भी लोगों की परेशानी बने हैं नगर निगम इसके बारे सुनने को तैयार नहीं है।