इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर फिट इंडिया कैंपेन को संज्ञान में लेते हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया गया जिसमें आईएमए व आईडीए कानपुर के सम्मानित डॉक्टरों ने भाग लिया इसमें कुल 5 टीमें जोकि रीजेंसी हॉस्पिटल. आभा हॉस्पिटल. गरु तेग बहादर हॉस्पिटल, फॉर्च्न हॉस्पिटल, तथा आईटीए की थी आईडीए प्राइड कप का फाइनल गुरु तेग समाधान दिवस हॉस्पिटल के मध्य अंतर्राष्टीय ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेला गया यह मैच गया यह मच 20-20 ओवर का था डे नाइट मैच का उद्घाटन आईएमए के अध्यक्ष रीता मित्तल एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम० प्रसाद द्वारा किया गया ग्रीनपार्क की दधिया रोशनी में शरू हए मैच में फॉर्चन हॉस्पिटल एकादश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया जिसमें कड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिवस मे हॉस्पिटल एकादश को हराते हुए फॉर्चुन हॉस्पिटल ने 4 विकेट से फाइनल मैच में जीत दर्ज से फाइनल मच म जात दज की आईएमए के क्रीड़ा सचिव वह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित सिंह गौर. डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, संयुक्त क्रीडा सचिव आईएमए कानपुर ने बताया कि यदि हमें फिट रहना है तो एक्सरसाइज के साथ साथ इस तरह के खेलों में भी पार्टिसिपेट करना चाहिए आज की आपाधापी भरी जीवनशैली में जनमानस की सेवा में तत्पर डॉक्टर के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जी टीवी हॉस्पिटल की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 89 रन बनाए डॉक्टर चेतन ने 24 रन बनाए डॉ दिवेश ने दो विकेट लिए और डॉ जितेंद्र और डॉक्टर रिहान ने एक-एक विकेट लिया फॉर्च्न हॉस्पिटल टीम ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया और 4 विकेट से वून टाम ने डॉ अमित सिंह डॉ अनुराग हा आमत सह डा अनुराग द्वारा अच्छी गेंदबाजी के कारण शुरुआती विकेट खो दिए लेकिन शुरुआता विकटखा दिएलाकन डॉक्टर मिश्रा और डॉक्टर फहीम के बीच साझेदारी से जीत हासिल की डॉ अमित मिश्रा ने 28 रन और डॉ फहीम ने 16 रन नॉट न नाट आउट बनाए डॉ अमित सिंह ने । सिह न 3 विकेट लिए जबकि डॉ अनुराग ने और डॉक्टर विशाल ने एक- न एक- एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच डॉ दिवेश बोस ,क्रिकेट टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ अमित सिंह गौर ,मैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद इरफान, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डॉक्टर चेतन सिंह रहे क्रिकेट मैच की समाप्ति के बाद आईएमए अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल, डॉ गौरव दुबे सचिव ,डॉक्टर ए०सी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, आदि ने परस्कार वितरित किए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव संयुक्त क्रीड़ा सचिव आईएमए कानपर ने किया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी फार्च्यून हॉस्पिटल टीम